किसान नेता योगेश तिवारी एवं डॉ.सुरेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में बेमेतरा क्षेत्र में चलेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच अभियान*

*किसान नेता योगेश तिवारी एवं डॉ.सुरेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व में बेमेतरा क्षेत्र में चलेगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच अभियान*
बेमेतरा. वैश्विक महामारी कोराना के चलते आम लोगों को स्वास्थ्य जांच कराने में आ रही दिक्कत को दूर करने क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी एवं रायपुर सर्व ट्राॅमा हाॅस्पिटल के प्रमुख डॉ.सुरेन्द्र शुक्ल एवं उनके अनुभवी टीम के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत निशुल्क स्वास्थ्य जांच करने मोबाइल वेन गांव गांव पहुंचेगी. चेकअप के बाद जांच कराने वालों का प्रोफाइल तैयार कर रिपोर्ट देकर परामर्श दिया जाएगा. जिससे उनका उचित उपचार हो सके.
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कोरोनावायरस से रक्षा के लिए शुरूवाती दौर में बेमेतरा नगर पालिका क्षेत्र, बेरला नगर पंचायत क्षेत्र, एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गली मोहल्लों में कृषक नेता योगेश तिवारी एवं उनके समर्थकों द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया था जिसे आज भी बेमेतरा विधानसभा की जनता याद करते हैं .क्षेत्र की जनता के समस्याओं को सुलझाने के लिए हमेशा प्रयास करने वाले कृषक नेता योगेश तिवारी एवं उनके समर्थकों ने बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के हाॅट बाजार में कोरोनावायरस से बचाव हेतु जन जागरण अभियान प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण अनुभवी मेडिकल टेक्निशियनों द्वारा कराया जाएगा .जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत निशुल्क शरीर के टेम्परेचर, ब्लड प्रेशर, शुगर,आक्सीजन लेबल, बुखार का जांच कर उचित परामर्श दिया जाएगा तथा आवश्यक दवाई,मास्क, सेनेटाइजर का निःशुल्क वितरण भी किया जाएगा. कृषक नेता योगेश तिवारी के समर्थकों के साथ अनुभवी टेक्निशियनों का टीम मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में फ़ैल रहे कोरोना महामारी से लोगों के जीवन बचाने के लिए एक महीने का महाअभियान प्रारंभ करने वाले हैं. इस अभियान में मोबाइल मेडिकल वेन बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के हाॅट-बाजार में पहुंच कर जनसेवा करेगी.कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहा कि मुझे बेमेतरा की जनता नें भरपूर मान सम्मान दिया है मेरी जन्मभूमि है यहां के लोगों की सेवा मैं अपनी अंतिम सांस तक करता रहुंगा.उल्लेखनीय है कि कोविड महामारी फैलाव के शुरूआती दौर में क्षेत्र को सेनेटाइज करने के अलावा जरूरत मंदो को राशन एवं भोजन वितरित किया गया था उपरोक्त जानकारी कृषक संघ के कार्यालय प्रभारी लेखमणी पाण्डेय नें दिया.