छत्तीसगढ़

रेत माफियाओं के अवैध रेत खनन के खिलाफ शिवसेना कांकेर ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन

रेत माफियाओं के अवैध रेत खनन के खिलाफ शिवसेना कांकेर ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन
कांकेर- जिला सहित संपूर्ण छत्तीसगढ़ में रेत खनन का निविदा किया गया । जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ एवं जिला के ठेकेदारों द्वारा स्वीकृति रेत खदान को प्रशासन से लीज पर लिया गया । वर्षा ऋतू में शासन/प्रशासन द्वारा रेत की समस्त खदानों से खनन एवं परिवहन पर पूर्ण रूप् से प्रतिबंध लगाया गया है परन्तु उक्त खदानों से जैसे नारा खदान से हरनेक सिह ओजला द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से रेत का अवैध परिवहन दिन दहाडे एवं रात में हाईवा के माध्यम से अवैध परिवहन बिना नंबर के टेªक्टरों एवं वाहनो से कराया जा रहा है। हरनेक सिंह औजला कंाग्रेस पार्टी के पदो पर आसिन है एवं अपने रसूक के बल पर सेटिंग के तहत अवैध कारोबार किया जा रहा है । शिव सेना द्वारा द्वारा शहर तथा जिले के अन्य स्थानों से हो रही अवैध रेत खनन को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुये कलेक्टर को संज्ञान लेते हेतु ज्ञापन सौपा गया है साथ 03 दिनों के भीतर अवैध खनन पर रोक लगायें जाने की मांग की है जिससें राजस्व की हानि पर अंकुश लगाया जा सके कार्यवाही नही करनेपर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी है । ज्ञापन सौंपने के दौरान सुभाष विश्वकर्मा, रोशन श्रीवास्तव, विक्रांत सोनवानी, तोषण श्रीवास्तव, कृष्णा रात्रे, वतन तलवार, संजय तलवार व शिवसेना कांकेर के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button