धड़ल्ले से चल रहा है गांव तस्करी का गोरखधंधा
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200909-WA0024.jpg)
धड़ल्ले से चल रहा है गांव तस्करी का गोरखधंधा
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
मालखरौदा लंबे समय से अंचल में गो तस्करी धड़ल्ले हो रही है। मस्त मवेशियों का परिवहन एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए किया जा रहा है समीपवर्ती राज्यों के गौ तस्करों के पास उपयोगी मवेशियों को किसान और गोपालक ऊंची कीमत पर बेच रहे हैं रात के अंधेरे में होने वाली इस तरह के परिवहन की जानकारी मालखरौदा थाने की पुलिस को भी होती है लेकिन इसके बाद भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। मालखरोदा क्षेत्र के ग्राम कुरदी खेमदा छाती पाली चारपारा सहित अनेक गांव व आसपास के ग्रामों में गौ तस्करी रोजमर्रा का धंधा बन गया है गौ रक्षक भी अब नहीं रहे सक्रिय अंचल में पिछले कई वर्षों से गौ तस्करी रोकने में गौ रक्षकों की महती भूमिका रही है लेकिन पिछले 1 साल से गौ रक्षकों की ऐसी सक्रियता नजर नहीं आ रही है जैसे पहले दिखाई देता था यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से अंचल में बिना रोक-टोक हो रहे गौ तस्करी पर लगाम कसने के लिए गौ सेवकों की एक भी कार्यवाही सामने नहीं आई है जिसके कारण गौ तस्करी में लिफ्ट तत्वों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं