कोरोना संक्रमित बढने से 1 व्यक्ति की मृत्यु के बाद बैठक में 5 दिन नगर में लाॅकडाउन का निर्णय
केशकाल। केशकाल की जनता ने कोरोना के कहर से बचने बचाने 5 दिन तक लाकडाऊन रखने का लिया निर्णंय। गुरूवार से केशकाल की सभी दूकानें बंद रहेंगी और घुमने फिरने पर रहेगी सख्त पाबंदी। केशकाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने और नगर की एक वृद्ध की कोरोना से मृत्यु हो जाने से लोगों में बढते खौफ एवं चिंता को देखते हुए 08 सितम्बर 2020 दिन मंगलवार को प्रबुद्ध नगरवासियों जनप्रतिनिधियों व्यवसायियों की खुली बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डीडी मंडावी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पटेल, ब्लाक मेडिकल आफिसर डां बिसेन तथा नगरपंचायत सीएमओ श्री कावडे की उपस्थिति में नगर पंचायत प्रांगण केशकाल में हुई।
बैठक में डॉ बिसेन ने कोरोना संक्रमंण की हलात और भविष्य की कोरोना संक्रमण फैलाव की संभावना पर जानकारी देते हुए बरतें जाने वाले आवश्यक सावधानी की तरफ ध्यानाकर्षंण किया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डी.डी. मंडावी ने कोरोना को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा किये गये व्यवस्था जारी आदेश निर्देश के बारे में बताते हुए सावधानी बरतने की सलाह दिया। पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमीन मेमन ने केशकाल नगरपंचायत अंतर्गत बढ़ते कोरोना पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि अपने आपको एवं अपने परिवार को और अपने नगरवासियों को बचाने के लिए हम सबको सामने आकर कोरोना की लडाई में सहभागी बन कर कोरोना रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाते सावधानी बरतने पर बल दिया। नगरपंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने नगर के जनप्रतिनिधियों, व्यवसायियों, नागरिकों से जनहित में अपील किया कि अब हम सब भगवान भरोसे या सरकार भरोसे न रहकर खुद को हालात से निपटने आगे आना होगा एवं शासन प्रशासन द्वारा कोरोना के रोकथाम के लिए जारी आदेश निर्देशों कडाई से पालन करने पर जोर दिया हैं।
स्थानीय प्रशासन द्वारा कोरोना के रोकथाम के लिए सर्व सम्मति से लिया गया निर्णय को स्वागत करते हुये इस बात की जन चर्चा जोरो पर है, कि स्थानीय प्रशासन द्वारा केशकाल नगर में 5 दिन के लाॅकडाउन के लिये लिया गया निर्णय अगर सप्ताह भर पहले किया गया होता तो शायद केशकाल नगर में कोरोना संक्रमण बढने के साथ नगर के एक व्यक्ति का कोरोना से मृत्यु नहीं होती। एक व्यक्ति का कोरोना से मृत्यु पश्चात् स्थानीय प्रशासन द्वारा नगर में दिनांक 10/09/2020 दिन गुरुवार से 14/09/2020 दिन सोमवार तक 5 दिनों के लिए सम्पूर्ण लॉकडाउन करने का फैसला बहुत ही सराहनीय एवं स्वागत योग्य है।
http://sabkasandesh.com/archives/75559
http://sabkasandesh.com/archives/75582
http://sabkasandesh.com/archives/75595
http://sabkasandesh.com/archives/75590