
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि आंगनबाड़ी खोला जाए। इसका विरोध किया जाना चाहिए क्योंकि कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जहां स्कूल कॉलेज अन्य संस्था बंद है वही प्रदेश सरकार का आंगनबाड़ी खोलना नन्हे मुन्ने बच्चे की जीवन के साथ खिलवाड़ किया जाना जैसा है। सरकार की मंशा समझ से परे है यदि बच्चों को पोषण आहार खिलाना ही है तो उस बच्चे के घर महीना या 15 दिन में सुखा राशन भेजवा देना चाहिए। यदि यह भी मुश्किल है तो सप्ताह भर का कच्चा भोजन घर-घर पहुंचाए। प्रदेश सरकार की चिंता बच्चों को पोषण आहार मिले इस बात से ज्यादा शासन के पैसा को कैसे दुरुपयोग करें इस पर ज्यादा चिंता सरकार में बैठे नेताओं को है। जहां पूरा देश प्रदेश कोविड-19 कि इस महामारी के खिलाफ लड़ रहा है वही छत्तीसगढ़ की सरकार नन्हे-मुन्ने बच्चे के जीवन से खिलवाड़ कर रही है। सरकार आंगनबाड़ी खोलें, लेकिन हम अपने बच्चे को नहीं भेजेंगे अभिभावकों से अपील है बच्चों जान से खिलवाड़ ना करे और उनके सुरक्षित और सेहतमंद रहने की चिंता करें।
http://sabkasandesh.com/archives/75582
http://sabkasandesh.com/archives/75587
http://sabkasandesh.com/archives/75595
http://sabkasandesh.com/archives/75590