लड़की की गला दबाकर हत्या जगदल्ला चांपा की घटना
लड़की की गला दबाकर हत्या जगदल्ला चांपा की घटना
अजय शर्मा की रिपोर्ट
चांपा—प्रमोद कुमार पटेल पीता श्री उधो राम पटेल जगदल्ला थाना चांपा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एवं आरोपी संदीप कुमार चौधरी जगदल्ला में उमेश सिंह पोंडी शंकर वाले की मकान में ऊपरी मंजिल में किराया लेकर रहते हैं प्रार्थी बैरियर चौक चांपा में था की करीबन 7 बजे आरोपी संदीप कुमार चौधरी ने इसे फोन कर बताया कि आरोपी द्वारा अपने गांव कुड कई पेंड्रा से एक लड़की लाया था एवं लड़की को अलग रूम में रखा था जिसे गला दबाकर हत्या कर दिया है लड़की का नाम मीना भरिया पिता चैतू राम उम्र 20 साल सकिन कूड कई पेंड्रा जिसका लाश बाथरूम में है की रिपोर्ट पर अपराध धारा कायम कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया है।