रायपुर : जिला योजना समिति रायपुर के निर्वाचन के लिए 10 सितम्बर को सम्मेलन
कलेक्टर डाॅ.एस.भारतीदासन ने छत्तीसगढ़ जिला योजना समिति निर्वाचन अधिनियम 1995 के नियम 4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला योजना समिति के सदस्यों का निर्वाचन दिनांक 10 सितम्बर 2020 को प्रातः 10:30 बजे शहीद स्मारक भवन, पुराना बस स्टेण्ड, मौदहापारा, रायपुर में सम्मिलन का आयोजन करने की सूचना प्रसारित कर दी है।
कलेक्टर ने बताया कि जिला योजना समिति रायपुर के निर्वाचन का कार्यक्रम अंतर्गत सम्मिलन- प्रातः 10:30 बजे से 11:00 बजे तक,नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुत किया जाना-प्रातः11:00 बजे से 12:00 बजे तक,नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा-अपरान्ह 12:00 बजे से 12:30 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की वापसी-दोपहर 01:30 बजे से 02:15 बजे तक,मतदान (यदि आवश्यक हुआ तो) दोपहर 01:30 बजे से 02:15 बजे तक (जिला पंचायत), दोपहर 02:15 से 3:00 बजे तक, (नगर निगम) एवं 03:00 बजे से शाम 4:00 बजे (नगर पालिका परिषद्) तथा 4:15 बजे से मतगणना एवं परिणाम की घोषणा की जायेगी