छत्तीसगढ़

खड़ी ट्रक से डीज़ल एवं बैटरी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

कांकेर खबर

खड़ी ट्रक से डीज़ल एवं बैटरी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार!

श्रीमान पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा थाना पखांजूर के ग्राम पखांजूर में बोरगाड़ी से बैटरी एवं डीजल चोरी में संलिप्त आरोपी को चोरी किये हुए सामग्री के साथ गिरफ्तार करने की महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है,मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी जयदेव दास पिता सुकुमार दास निवासी पखांजूर ने दिनाँक 06/09/20 को थाना पखांजूर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी के की बोरगाडी क्रमांक TN-32-s 8199 ऑफ सीज़न होने के कारण पखांजूर स्थित माँ दुर्गा पेट्रोल पम्प के सामने प्रार्थी अपनी बोरगाडी क्रमांक TN-32-s 8199 को खड़ी कर रखता है तथा घर से 02-04 दिन में एक बार आना जाना कर गाड़ी की देख रेख करता है, दिनाँक 06.09.20 को प्रार्थी जब अपने गाड़ी के पास आकर देखा तो उसके बोर गाड़ी मैं लगा 2 नग 12 वोल्ट की बैटरी को एवं बोर गाड़ी का डीजल टंकी तोड़कर 40 लीटर डीज़ल कीमत 18500 रुपये का कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी विवेचना के दौरान घटना में शामिल संदिग्ध की पहचान कर पूछताछ किया गया आरोपी परेश विश्वास पिता शुशांत विश्वास उम्र 20 वर्ष निवासी पिव्ही 10 कृष्णनगर ने अपने 3 अन्य नाबालिक साथियों के साथ मिलकर खड़ी बोरगाडी से 40 लीटर डीज़ल एवं 2 नग बैटरियों की चोरी करना स्वीकार किया तथा उक्त सामग्री अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल से ले जाकर घर में छिपाकर रखना बताया आरोपी के कब्जे से पर जारकीनो में भरा हुआ डीजल एवं 02 नग बैटरी,पाईप एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी जप्त किया गया आरोपी को दिनांक 07/09/20 को गिरफ़्तार कर न्याययिक रिमाण्ड स्वीकृत करा जेल भेजा गया, प्रकरण में संलिप्त 03 अन्य नाबालिग विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों पर भी वैधानिक कार्यवाही किया गया है।थाना पखांजूर की कार्यवाही।

Related Articles

Back to top button