महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार!
कांकेर खबर
महिला से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार!
थाना पखांजूर क्षेत्र की एक 35 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराया था की आरोपी रामजी राम उसेंडी पिता मंगल राम उसेंडी उम्र 50 निवासी ग्राम आडाफर्शी ने दिनांक 05/09/20 की रात्रि में पीड़िता के घर मे घुस कर बदनीयती से पीड़िता से छेड़छाड़ किया तथा पीड़िता के विरोध करने पर पीड़िता को अश्लील गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिया घटना के दौरान शोरगुल सुनकर पड़ोसियों के बीच बचाव करने आने पर आरोपी ने उनसे भी मारपीट किया पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर आरोपी के विरुद्ध धारा 354 457 294 506 323 भादवी का अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया था ।पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री जी एन बघेल एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी रामजी उसेंडी पिता मंगल राम उसेंडी उम्र 50 निवासी ग्राम आडाफर्शी थाना पखांजूर को दिनांक 07/09/20 गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत करा जेल भेजा गया।थाना पखांजूर की कार्यवाही।