Uncategorized
इंजेक्सन गलत लगाने से हुई मौत-परिजनों ने लगाया आरोप व डॉ से मारपीट
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/03/Screenshot_2019_0329_065516.png)
यह घटना कवर्धा फैक्चर हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर की है, जहां 21 मार्च को डॉ. सूर्यकांत भारती अपने चेंबर में बैठे थे। तभी कुछ लोग वहां आए और डॉक्टर से मारपीट करने लगे। ये कहकर की उनके गलत इंजेक्शन देने के कारण घायल विजय पटेल की मौत हुई है। यह पूरी घटना चेंबर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। विवाद बढ़ने पर पुलिस वहां पहुंची। डॉ. सूर्यकांत भारती ने अपने साथ हुए मारपीट की वीडियो कोतवाली पुलिस को उपलब्ध करा दी है। साथ ही जान का खतरा होना बताकर घटना की लिखित शिकायत करते हुए मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है।
खबरों के लिए व हमसे जुड़ने के लिए 94245569117