छत्तीसगढ़
Kondagaon: मवेशियों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु बांधी जा रही हैं रेडियम पट्टियां

कोंडागांव। जिला मुख्यालय की सड़कों पर रात के अंधेरे में लावारिश मवेशियों के अचानक सामने आने के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर यातायात पुलिस कोंडागांव और नगर पालिका कोंडागांव की संयुक्त टीम के द्वारा लावारिस मवेशियों के गले एवं सिंग पर रेडियम की चमकदार पट्टियां लागई जा रही हैं ताकि अंधेरे में भी इन मवेशियों की रेडियम की चमक देखकर इनसे टक्कर न हो और होने वाली दुर्घटनाओ के कारण किसी की जान माल की क्षति न हो साथ ही साथ सड़क दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सके।
http://sabkasandesh.com/archives/75322
http://sabkasandesh.com/archives/75260