छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
लाव लश्कर के साथ 30 मार्च को बसपा प्रत्याशी गीतांजलि भरेगी नामंकन
बसपा व छजकां के बड़े नेता रहेंगे उपस्थित
दुर्ग। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भिलाई निवासी गीतांजलि सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद गीतांजलि लगातार लोकसभा क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुकी है। गीतांजलि 30 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। नामांकन दाखिले के दौरान बसपा और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के दिग्गज नेता उपस्िथत रहेंगे। इस दौरान जमकर श्क्ति प्रदर्शन भी होगा।
बहुजन समाज पार्टी और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस संयुक्त प्रत्याशी गीतांजलि सिंह की नामांकन रैली सुबह 10 बजे बौद्ध भूमि टोल प्लाजा कोसानगर से निकलेगी। बसपा और छजकां के कार्यकर्ता यहां एकत्रित होकर हजारों की संख्या में रैली की शक्ल में वायशेप ब्रिज होते हुए कलेक्ट्रोरेट परिसर पहुंचेंगे। नामांकन रैली को सफल बनाने बसपा और छजकां के दिग्गज पदाधिकारी लगातार जुटे हुए है। जानकारी के अनुसार नामांकन रैली में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी डॉ. अशोक सिद्धार्थ, प्रदेश प्रभारी व यूपी के विधायक दल के नेता लालाजी वर्मा, एमएल भारती, प्रदेश बसपा अध्यक्ष हेमंत पोयाम और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओपी वाजपेयी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की ओर से इस रैली में प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और उनकी पत्नी ऋचा जोगी कार्यकर्ताओं की उत्साह के लिए मौजूद रहेंगी। दुर्ग लोकसभा की बसपा प्रत्याशी गीतांजलि सिंह ने आव्हान किया है कि नामांकन रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए आम नागरिक, युवा और मातृ शक्ित विशेष रूप से शामिल हो।