छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चुनौती है निगम को चार दिन में टेक्स वसूलने की

आयुक्त ने लक्ष्य पूरा करने दिया हर हाल में निर्देश

दुर्ग! वित्तीय वर्ष 2018-19 में नगर पालिक निगम दुर्ग की वसूली लक्ष्य के अनुरुप करने के लिए निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने राजस्व विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी के कर्मचारियों की बैठक लेकर राजस्व वसूली की समीक्षा किये। उन्होंने कहा केवल चार दिन का समय बचा है अच्छी मेहनत करें, प्रत्येक करदाता के पास पहुॅचें, टैक्स जमा करने उन्हें मोटीवेट करें और लक्ष्य को पूरा करें। बैठक में राजस्व अधिकारीआर0के0 बंजारे, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, सहा0 कार्यालय अधीक्षक राजकमल बोरकर, सहा0 राजस्व निरीक्षक थानसिंग यादव, स्पैरो सॉफ्टेक कंपनी के मैनेजर राहुल अंकुर, राणप्रताप सिंह, अविनाश सिंह तथा टैक्स कलेक्टर अधिक संख्या में उपस्थित थे।

निगम राजस्व वसूली की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री अग्रहरि ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किये। उन्होंने उनके कार्यो की सराहना की। उन्होंने कहा मुझे पता है कि टैक्स वसूल करना बहुत ही टेड़ा काम है। फिर भी आप लोग अच्छा कार्य कर रहे हैं। अभी हमारे पास चार दिन का समय बचा है आप लोग समस्त करदाताओं से संपर्क करें, उन्हें बतायें कि टैक्स जमा करने के फायदे उन्हें बतायें। शासन की योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें मोटीवेट करें तो आपको वसूली करने में सफलता मिलेगी। शासन ने निगम की वसूली शत-प्रतिशत करने की जिम्मेदारी आप लोगों को दी है। इस कार्य से आपका भी जीवन यापन हो रहा है और शासन की मंशा पूरा हो रहा है। आपके बेहतर कार्य का रिजल्ट शासन स्तर पर जाएगा इसका फायदा आप को मिलेगा। उन्होंने कहा वसूली के दौरान होने वाली समस्या से अपने कंपनी के मैनेजर को अवगत करायें, गंभीर समस्या का निराकरण करने नगर पालिक निगम दुर्ग आपको पूरा सहयोग करेगा।

उन्होंने कहा प्रत्येक करदाताओं से मुलाकात करें, उनके बताये समय पर उनके यहॉ पहुॅचें। उनकी सहुलिय अनुसार टैक्स राशि की वसूली करें, उन्हें बतायें कि 31 मार्च तक टैक्स जमा करने पर आप लोग अधिभार से बचेंगें अन्यथा अप्रैल 2019 से 18 प्रतिशत अधिभार देना होगा, इसके अलावा स्वविवरणी भरना आवश्यक है जिन करदाताओं द्वारा स्व-विवरणी नहीं भरा जाएगा वे यदि अप्रैल 2019 में स्व-विवरणी भरे जाने पर उस करदाता को 1000 रु0 अतिरिक्त देना होगा। इसके अलावा टैक्स रसीद के फायदे उन्हें बतायें। उन्हें बतायें कि टैक्स जमा करना सभी करदाताओं का दायित्व है। समय पर टैक्स जमा नहीं करने पर उन्हें अधिभार के रुप में अतिरिक्त राशि जमा करना पड़ सकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को बेहतर कार्य कर लक्ष्य पूरा करने की शुभकामनाएॅ दी ।

Related Articles

Back to top button