छत्तीसगढ़
बस्तर सांसद दीपक बैज ने बीजापुर कलेक्टर को लिखा पत्र, अंजलि और उनके जैसी 12 छात्राओं के आगे की शिक्षा हेतु किया मार्ग प्रसस्त
राजा ध्रुव।बीजापुर – बस्तर सांसद दीपक बैज का कुछ दिनों पूर्व बीजापुर जिले का दौरा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुआ था। जहां उन्होंने मिग्नाचल में बाढ़ प्रभावित इलाके की अंजलि और उस जैसी बहुत सी छात्राओं से मुलाकात कर उनके शिक्षा के संबंध में जानकारी ली एवं कहा था आप सभी बच्चों को आपकी रुचि के विषयों के अनुसार पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी
गौरतलब है कि इस बाढ़ में माटवाडा के पास के गांव की बच्ची अंजलि का मकान ढहा गया था और मीडिया में उसकी रोते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मशहूर फिल्म कलाकार सोनू सूद ने भी उसे मदद का भरोसा दिया था पर राज्य सरकार के बाद बस्तर सांसद दीपक बैज भी
बीजापुर जिले के इन बच्चियों के मध्य पहुंचे और उन्हें उनकी रुचि के अनुसार पढ़ाई के भरपूर मौका दिलाने की बात कही थी जिसे आज वो पूरा करते नज़र आ रहे है