पुलिस अधीक्षक ठाकुर ने नवीन दुर्घटना जन्य स्थल का किया निरीक्षण
दुर्घटना रोकने दिये आवश्यक सुधार कार्य के निर्देश
भिलाई। जिले के पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा नवीन ब्लैक स्पॉट डोगिया तालाब मोड सांकरा, थाना अमलेश्वर, शासकीय स्कूल के सामने गोंडपेन्ड्री, थाना उतई स्थल का निरीक्षण कर वहॉ सुधार कार्य हेतु अन्य विभागो को आवश्यक निर्देश दिये गये है ।
यातायात पुलिस द्वारा विगत 02 वर्षों से गंभीर सड़क दुर्घटनाओं एवं सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु के आंकडो के हिसाब से दुर्ग जिले में 02 नवीन ब्लैक-स्पॉट चिन्हित किये गये है जहॉ आज पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा दोनो ब्लैक-स्पॉट का निरीक्षण किया गया जिसमें दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिये यातायात के अधिकारियों एवं लोक निर्माण विभाग (भ./स.) को स्थल पर रम्बल्ड स्ट्रीप, क्रस बेरियर, संकेतक/चेतावनी बोर्ड, केट्स आई, रोड मार्किग व अन्य सुधारात्मक उपाय तथा उचित प्रकाश व्यवस्था करने हेतु एवं साथ ही साथ क्षेत्र के ग्रे-स्पॉट में भी सुगम-सुरक्षित यातायात के लिये आवश्यक सुधार कार्य हेतु निर्देशित किया गया है ।