देश दुनिया

शिक्षक दिवस पर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, डिगीयाना में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की

शिक्षक दिवस पर गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, डिगीयाना में भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जम्मू नगर निगम के चेयरमैन व भाजपा वरिष्ठ नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने शिक्षक दिवस पर डिगियाना सरकारी मिडिल स्कूल में आयोजित एक साधे समारोह में भूतपूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की और स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर बलोरिया ने कहा कि शिक्षक समाज का वो अंग है जिनके बिना हमारी आने वाले पीढ़ी का भविष्य उज्जवल नहीं हो सकता क्योंकि जिस प्रकार हीरे को तराशने का काम एक जोहरी करता है उसी प्रकार नन्हें बच्चों को तराशने व उनमें अच्छे संस्कार देने का कार्य एक शिक्षक करता हैं। इस मौके पर उन्होंने डिगियाना स्कूल के शिक्षकों को सम्मान देते हुए उनसे कहा कि जब भी दोबार स्कूल खोलने की अनुमति सरकार दें तो वो बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव को लेकर एक अच्छी शिक्षा दें ताकि वो आगे चलकर इसके साथ होने वाली लड़ाई में खुद को शामिल कर सकें। इस मौके पर हेड मास्टर मोहम्मद असलम, राम मूर्ति व अन्य शिक्षक भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button