सीए कोठरी आईसीएआई की डायरेक्ट टैक्स कमेटी के बने सदस्य

भिलाई। श्रीपाल कोठारी आईसीएआई की डायरेक्ट टैक्स कमेटी के सदस्य मनोनीत किए गए हैं। इस कमेटी में आप छत्तीसगढ़ से अकेले सदस्य हैं। यह कमेटी मुख्य रूप से माननीय वित्त मंत्री महोदय, भारत शासन, को डायारेक्ट टैक्स विषय पर समय-समय पर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी देने तथा उन्हें हल करने की दिशा में सलाह देने कार्य करती है। लघु उधोग भारती दुर्ग इकाई के अध्यक्ष संजय चौबे, सचिव डाक्टर सीपी दुबे , मेहंदी भाई समनानी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य पवन बडज़ात्या, मनोज गोयल ने संघ के सदस्य एवं पेशे से चार्टड एकाउंटेड श्रीपाल कोठारी जी आईसीएआई की डायरेक्ट टैक्स कमेटी के सदस्य मनोनीत किए जाने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है की श्रीपाल कोठारी आईसीएआई की डायरेक्ट टैक्स कमेटी छत्तीसगढ़ से अकेले मनोनीत सदस्य हैं। वीके जैन, सुशील बाकलीवाल एवं मनोज भूतड़ा ने बताया की कमेटी मुख्य रूप से वित्त मंत्री, भारत शासन, को डायरेक्ट टैक्स विषय पर समय-समय पर लोगों की समस्याओं के बारे में जानकारी देने तथा उन्हें हल करने की दिशा में सलाह देने कार्य करती है। निश्चित रूप से लघु उधमियो एवं समस्त व्यपारियो को इसका भरपूर लाभ प्राप्त होगा। भविष्य में लघु उधोग भारती द्वारा लघु उधमियो एवं व्यपारियो हेतु डायरेक्ट टैक्स विषय पर एक विशाल कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा एवं निश्चित रूप से श्रीपाल कोठारी के द्वारा लघु उधमियों की समस्याओं के बारे में जानकारी देने तथा उन्हें हल करने की दिशा में सलाह देने का भरपूर प्रयास होगा।