छत्तीसगढ़

जिला के ऑनलाइन – ऑफलाइन क्लास लेने वाले शिक्षक हुए ऑनलाइन सम्मानित

शिक्षक दिवस – शिक्षक सम्मान |

शिक्षको को मिला मेहनत का फल |

जिला के ऑनलाइन – ऑफलाइन क्लास लेने वाले शिक्षक हुए ऑनलाइन सम्मानित

पढई तुंहर दुवार कार्यक्रम के माध्यम से कोरोना काल में स्कूली बच्चों को पढाई से जोड़े रखने के कई तरीके अपनाये गए | स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के लिए योजनाये बना कर दिए साथ ही शिक्षको को भी स्वप्रेरणा से कार्य करने प्रेरित किया । जिसके कारण पूरे छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन सामने आये | ऑनलाइन कक्षा एवं ऑफलाइन शिक्षा के तहत बच्चों के पढई तुहर पारा का संचालन कर बच्चों के भविष्य को संवारने में अहम् भूमिका निभाने वाले शिक्षको को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ई सर्टिफिकेट जारी कर सम्मानित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है ।

     बेमेतरा जिला में लाकडाऊन के दौरान शिक्षकों ने अप्रेल महिने से शासन की योजनाओ के क्रियान्वन में अपना योगदान देते रहे | जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य डाइट के निर्देशन में माध्यमिक से हायर सेकेण्डरी के ऑनलाइन क्लास के संचालन हेतु योजना बनाके सफलतापूर्वक कार्य किया | इन कक्षाओ को राज्य भर में सराहा गया | पूरे राज्य से बच्चों ने इन कक्षाओ का लाभ उठाया । इस दौरान शिक्षको को पढाने के तरीको पर भी नियमित रूप से मार्गदर्शन , समीक्षा और बैठके ली जाती रही | जिसमें एस . सी . ई . आर . टी . रायपुर के दिशा निर्देशानुसार कार्यक्रम संचालित किया गया | इसप्रकार स्कूल बंद होने के बावजूद प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी स्तर पर जिले के शिक्षक कार्य करते रहे जिसका प्रतिफल अब उन्हें पुरस्कृत कर मिला है | ऑफलाईन मोड में काम करने वाले शिक्षको का भी सम्मान किया गया जिन्होंने पढाई तुहर पारा , मोहल्ला क्लास , लाऊडस्पीकर से पढाई , बूल्टू के बोल जैसे प्रयास किये |

 बहुत से शिक्षक तंत्र से जुड़कर विविध कार्यो में अपना योगदान दिया उन्हें भी सम्मानित किया गया | सम्मानित होने पर शिक्षक समुदाय में खुशी है | जिला , विकासखण्ड और संकूल के शिक्षक और अधिकारियो ने सभी को बधाई दिया है | सम्मानित होने वाले शिक्षक प्रीति जैन खाती , डॉ पूनम बिचपुरिया देउरगाव , मीना पाटकर पाहंदा , सुनिल झा अंधियार्बोर , विकेश कुमार यादव भरदा , आनद कुमार ताम्रकार साजा , सिधार्थ चितवारे झाल , अर्चना साव देवरबिजा , शालिनी दुबे कारेसरा , ज्योति बनाफर मटका , सीमा मिश्रा भरदा , प्रणव मिश्रा साजा , राधेश्याम सिंग मघरघटा , धरम लाल डहरिया बेमेतरा , चुरामन प्रसाद वर्मा जंगलपुर , विद्या चरण बघेल मुन्नवाई , नेमलाल साहू मक्खनपुर , ओमप्रकाश साहू कुंवा , अर्चना झा ढोलिया , खेमसिंग निर्मलकर तोरा , संजीवा राय अतरगवा , राजेश कुमार ठाकुर अतरगवा , सूरज कुमार ढीमर नवलपुर , सुशीला वेर्मन नवलपुर , ऋषि कुमार साहू घोघरा , कुमार वर्मा अतरगवा , भूपेन्द्र निषाद बेरला , चंदा यादव मुरकुटा , शीतल बैस मगरघटा आदि है ।

सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651

Related Articles

Back to top button