छत्तीसगढ़
अपर कलेक्टर ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/09/IMG-20200906-WA0029.jpg)
कांकेर खबर
अपर कलेक्टर ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण!
अपर कलेक्टर एवं चारामा अनुविभाग के एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य ने आज चारामा तहसील के ग्राम कुर्रूटोला में प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया। सहायक शिक्षक श्रीमती भुनेश्वरी ठाकुर और गुलजारीलाल साहू द्वारा बच्चों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से पढ़ाई की जा रही थी, अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने कक्षा 5वीं की छात्रा कुमारी गंगा कांगे से 19 की पहाड़ा पूछा, जिसे उन्होंने बिना देखे पढ़कर सुनाया। इस पर अपर कलेक्टर बहुत खुश हुए तथा उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि, बच्चों की झिझक को दूर किया जाय। उन्होंने कक्षा पहली के छात्र अकाश कोर्राम और अर्जुन सोनवानी से अंगेजी वर्णमाला को पढ़कर सुनाने कहा और उन्हे ध्यान लगाकर पढ़ने की समझाईश दी।