बरदुली के सरपंच पंडित गोलू दीवाना ने कलेक्टर को ज्ञापन देखकर शा.उचित मूल्य के संचालक के खिलाफ गड़बड़ी के आशंका की शिकायत की व सबका संदेश के माध्यम से जल्द जांच की मांग की Pandit Golu Deewana, sarpanch of Barduli, after seeing the memorandum to the Collector, complained of the possibility of disturbances against the operator of reasonable value and demanded a quick inquiry through the message of everyone.
कबीरधाम जिले के ब्लाक कवर्धा के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच व (कलाकर) गोलू दीवाना ने 03 सितम्बर को कलेक्टर व एस डी एम को लिखित शिकायत करते हुए बताया है
कि उनके पंचायत पर संचालित होने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्र 572001100 के सेल्समैन ने उनके ग्राम के लोगो को सरकारी वितरण सामग्री देने में हेराफेरी की है,लोगो को शासन की योजनवो का लाभ नही मिल पाया सेल्समैन ने लोगो को गुमराह करते हुए भारी मात्रा में गड़बड़ी की है,जिसके मद्देनजर उन्होंने पंचायत में से हो रहे संचालित दुकान पर ताला लगाकर शासन को सूचित कर दी है ताकि सेल्समैन वहाँ रखे सामग्रियों को व कागजात को नष्ट नही कर सके
शिकायत करने के बाद सरपंच पंडित गोलू दीवाना व समस्त राशनकार्ड धारी गरीब जनता ने सबका संदेश को बताते हुए कहा है कि मीडिया के माध्यम से भी सरकार तक जानकारी पहुँचे और इसकी निष्पक्ष जांच अतिशीघ्र हो
ग्रामीण ने व सरपंच को शंका है कि उक्त सेल्समैन के द्वारा अन्य जगहों पर भी इसी प्रकार गड़बड़ी की होगी,और सरकार के योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को न देकर खुद का लाभ उठाया है यह मामला काफी गम्भीर है,जिसपर सख्त कार्यवाही होना चाहिए ताकि कोई भी सेल्समैन इस प्रकार करने की सोच भी नही सके