
संवाददाता जीवन यादव
कवर्धा बोड़ला (सबका संदेश) ग्राम पोंडी के वार्ड नंबर 04 में पाइप टूटे 2 महीना हो गया है लेकिन अभी तक पंचायत विभाग को थोड़ी भी परवाह नही है। जबकि पाइप टूटने का मुख्य कारण पंचायत द्वारा ही गौरव पथ रोड को बनवाने के लिए रेत और गिट्टी से भरे लोड ट्रक को मुहल्ले से लाकर गौरव पथ बनाने काम करवाया जा रहा था । रेत,गिट्टी के भरे होने के कारण लोड ट्रक के आने पर पहले से बने सीसी रोड़ नीचे की ओऱ धस गया जिससे उसके नीचे लगभग 15 लोगो के घर का नल कनेक्शन पूरा क्षतिग्रस्त हो गया । जबकि सभी घरों में नल का कनेक्शन उसी जगह से गया हुआ है नल के कनेक्शन को ठीक कराने के लिए एक बार मुहहले के लोगो द्वारा चंदा इकठ्ठा कर ठीक कराया गया ।लेकिन फिर से बाद में वहाँ का नल कनेक्शन गाड़ी में दबकर फिर से टूट गया जिसे टूटे 2 महीना हो गया है लेकिन उसका निराकरण नही हो रहा है जिससे उस मुहल्ले के लोगो खामियाजा कीचड़ के रूप में गिर-फिसलकर कीचड़ पर चल कर देना पड़ रहा है जबकि कई बार नल कनेक्शन टूटे जाने की सूचना सरपंच को दिया गया है लेकिन उसको ठीक कराने का आश्वासन देकर अभी तक काम को नही कराया गया है। जिससे मुहल्लेवासियो ने नल ठीक नही कराने को लेकर भारी रोष प्रकट कर रहे है वही उनका कहना है कि अगर पंचायत के विभाग के लोगो को ठीक नही करना है तब वो आकर हमे सूचित करें की हम इसे ठीक नही करा सकते तब हम लोग रोड पर 10 फिट गढ्ढा खोदकर रख देंगे जिसे गढ्ढा रहने दिया जाएगा उसे दबाया नही जाएगा क्योंकि हमें बार बार नल कनेक्शन ठीक करने के लिए गढ्ढे खोदने की जरूर पड़ेगी।
महेश निषाद परेशान मुहल्ला वासी:- 2 महीने से टूटे नल का पानी मेरे घर के दरवाजे के पास आ रहा है जिससे मुझे रोज भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है खीचड़ से होकर मुझे करना पड़ता है।
शशिनन्दकुमार सरपंच:-उसको बनाने के लिए नल कनेक्शन बनाने वाले को बोल दिया गया है ।