छत्तीसगढ़

थाना पखांजूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मछली व्यापारी को नक्सलियों के नाम पर डरा धमका कर पैसों की मांग करने वाले दो नाबालिग समेत सात गिरफ्तार!

कांकेर खबर

थाना पखांजूर पुलिस को मिली बड़ी सफलता मछली व्यापारी को नक्सलियों के नाम पर डरा धमका कर पैसों की मांग करने वाले दो नाबालिग समेत सात गिरफ्तार!

थाना पखांजूर पुलिस ने बड़े कापसी के मछली व्यापारियों को डरा धमका कर अपने को नक्सल बताकर व्यापारियों से 500000 रुपये की मांग करने वाले दो नाबालिग समेत 07 आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है मामले का विवरण इस प्रकार है कि बड़े कापसी के मछली व्यापारी विद्युत मंडल पिता निर्मल मंडल उम्र 50 वर्ष निवासी बड़े कापसी थाना पखांजूर को दिनांक 29.08.20 को उनके घरबके सामने एक लाल रंग के स्याही से लिखा हुआ पत्र मिला था पत्र लिखने वाले ने अपने को नक्सली कमांडर बताते हुए प्रार्थी विद्युत मंडल से 05 लाख रुपया एवम् 2 कट्टा चावल की मांग किया था तथा रकम ना देने पर पूरे परिवार को बम से उड़ा देने की धमकी दिया था उसी दिन शाम करीब 05 बजे विद्युत मंडल के फोन पर भी एक मोबाइल से फ़ोन कर फ़ोन करने वाली महिला ने अपने को नक्सल कमांडर बताकर 500000 रुपये एवं चावल की मांग की थी तथा नहीं देने पर पूरे परिवार सहित बम से उड़ा कर पूरे परिवार को जान से मार कर खत्म करने की धमकी दिया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 101/20 धारा 384,507 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधिक कांकेर श्री एम आर आहिरे द्वारा मामले की संवेदनशीलता एवं गंभीरता देखते हुए आरोपियों की पतासाजी कर तुरंत गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मयंक तिवारी के निर्देशन में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान संदिग्ध व्यक्ति दीपक मंडल निवासी पिव्ही 122 से पूछताछ किया गया अपने साथी जोगेन विश्वास निवासी पिव्ही 34,बैज्जो धुर्वे निवासी पचांगी थाना बड़गांव,मनीष तिवारी निवासी पिव्ही 37,मुकुल मंडल निवासी पिव्ही 36 तथा 2 अन्य नाबालिग बालक बालिका के साथ एक राय होकर आपराधिक षड्यंत्र कर ग्राम पिव्ही 76 से एक मोबाइल की चोरी कर योजनाबद्ध तरीके से उक्त चोरी किये हुए मोबाइल के सीम से विद्युत मंडल एवं बीसो अधिकारी मछली व्यवसायी को फ़ोन कर आरोपोयों ने अपने आप को नक्सली कमांडर बताते हुए धमकी दिया तथा पत्र लिखकर मछली व्यपारियों से पांच-पांच लाख रुपया एवं दो दो कट्टा चावल की मांग की नही देने पर देने पर जान से मारने की धमकी दी थी प्रकरण में 02 नाबालिग समेत 07 आरोपियों धारा 384,507,120 (बी),34 भादवि के अंर्तगत दिनांक 04.09.20 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड स्वीकृत करा जेल भेजा गया तथा नाबालिग विधि से संघर्षरत बालकों को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फ़ोन,सीम,आरोपियों द्वारा प्रार्थी को डराने धमकाने हेतु प्रेषित किया जाने वाला पत्र 04 नग जप्त किया गया।पूरे मामले की मास्टर माइंड मुख्य आरोपी बैज्जो धुर्वे निवासी पचांगी पूर्व में नक्सल संगठन में सक्रिय सदस्य थी उसे थाना बड़गांव के अप. क्रमांक सत्र प्रकरण क्रमांक 20/10 धारा 147 148 149 307,302 121,395,396,397,398 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट 3,5विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अतर्गत गिरफ्तार किया गया था जो 1.5 वर्ष जेल में थी उक्त आरोपिया ने अपने प्रेमी जोगेन मंडल के एवं अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर घटना को कारित करना स्वीकार किया। सभी आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है थाना पखांजूर पुलिस की कार्यवाही।

Related Articles

Back to top button