छत्तीसगढ़

पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने शिक्षको का आनलाइन अभिवादन कर मनाया शिक्षक दिवस

पैराडाइज स्कूल के बच्चों ने शिक्षको का आनलाइन अभिवादन कर मनाया शिक्षक दिवस का कार्यक्रम
कांकेर-पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल के बच्चों ने अपने शिक्षको का अभिवादन एवं आर्शीवाद प्राप्त कर आनलाइन कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुये अपने घरो मे रहकर शिक्षक दिवस मनाया । प्री प्रायमरी शिक्षक दीपा व्यास, स्वाती गुप्ता, यांगसिंग डोमा, मेघा सेवा, ममता रावत, शिल्पा चटर्जी, वर्षा रमानी, रीता चटर्जी द्वारा बच्चों के लिए ग्रिटींग कार्ड प्रतियोगिता में चौतन्य, अनुभव, सूर्या आदि, डांस प्रतियोगिता में अनन्या, याचना, धैर्य, गीत, सेलिना, दृष्टि, अंजली आदि, फैंसी ड्रेस में रईफ, अली रजा तथा भाषण प्रतियोगिता में मिसा एवं अन्य बच्चों ने ‘‘मेरा शिक्षक’’ विषय पर आधारित आनलाइनप्रतियोगिता में भाग लिया ।
प्रायमरी कक्षाओं से बच्चों ने अपने शिक्षक शबाना परवीन, सबीहा बानों, पी मरसी, शांतवनी सेनापति, धीर सिंह, कृष्णा पद, हिमायनी रजक, काजल ठाकुर, अनामिका सोनकर, मोनिका निषाद, तीरथ साहू व अन्य शिक्षको को अभिवादन प्रस्तुत करते हुये ग्रिटींग कार्ड प्रतियोगिता में विविका कोर्राम, प्रखर नेताम, सुभाशीष रेड्डी, सानिध्य, रिमझिम, हर्षीता ठक्कर और आबिद रजा ने भाग लिया आनलाइन भाषण प्रतियोगिता में सेलिना बानों, जैनब, बुसरा बानों, दक्ष रजक व अन्य बच्चों ने भाग लिया ।
मिडिल कक्षाओं से बच्चों ने अपने शिक्षक भावना सिंह, भारती सेठिया, दिव्यानंद केसरी, प्राची ठाकुर, दिपांजली गगोई, योगेश्वरी बघेल, अवतार सिंह, मनीष सिन्हा व अन्य शिक्षकों का अभिवादन कर आर्शीवाद प्राप्त करते हुये, ड्राइंग प्रतियोगिता में रोहन रजक, हिमांशु सिन्हा, यश नेताम, संजना शोरी व अन्य ग्रिटींग कार्ड में फमीदा, कृतिका मिश्रा, छाया बैस, अनन्या सिंह व अन्य तथा निबंध प्रतियोगिता में अनन्या सिंह, विद्या रानी साहू, दिव्यांश यादव, बृजेश शोरी, जतीन आदि बच्चों ने ‘‘मेरा आनलाइन शिक्षक’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया ।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री के बच्चों द्वारा अपने शिक्षक करणा दुर्गा, प्रीति झा, अम्बालिका गुप्ता, जया मिश्रा, पवित्र बढ़ाई, चकेश्वर साहू व अन्य शिक्षकों के लिए समर्पित ‘‘मेरा आनलाइन शिक्षक’’ आनलाइनचित्रकला प्रतियोगिता में कशीस वाधवानी, झरना शार्दुल व अन्य भाषण प्रतियोगिता में वैशाली गुप्ता, मुस्कान बानो तथा निबंध प्रतियोगिता आदित्य झा, प्रियल देवांगन, अंतरा झा ने भाग लिया ।
बच्चों के साथ-साथ शिक्षको के लिए भी आनलाइन फैंसी ड्रेस और ‘‘मेरा शिक्षक जीवन एवं अनुभव’’ आनलाइन भाषण प्रतियोगिता में शिक्षको ने भाग लेकर अपना अनुभव दूसरे शिक्षको के साथ साझा किया इस आनलाइन कार्यक्रम का संचालन रूबी खान द्वारा किया गया ।


पैराडाइज स्कूल के प्राचार्य रश्मि रजक मैनेजर योगेश रजक उप प्राचार्य अभिषेक कुमार एवं सभी शिक्षकों के अथक प्रयासों से स्कूल बंद की स्थिति में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवी तक की कक्षाओं का आनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है । इस अवसर पर भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन से प्रेरणा लेते हुये, सभी बच्चों के साथ-साथ पालकों ने भी पैराडाइज स्कूल के सभी शिक्षकों का अभिवादन कर आभार प्रस्तुत किया ।

Related Articles

Back to top button