कोंडागांव। जिले में आज आम आदमी पार्टी द्वारा जांच शिविर लगाया गया और शिविर में लोगों के ऑक्सिजन ओर पल्स रेट माप कर साथ मे उनको कोरोना से बचने के लिए, मास्क लगाने सोशल डिस्टेंस पालन जैसे में लोगो को जागरूक करते हुए उनसे बचने के सावधानियां के बारे में भी बताया गया।
आप नेता चन्द्रभान श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने उनको ऑक्सिमिटर भेजा है ओर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि आप अपने गांवो में सावधानी के साथ जाइये और प्रत्येक व्यक्ति का ऑक्सिजन लेवल चेक करिए। पार्टी का मकसद है लोगों का सेवा करना, जिससे कि प्रदेश में कोरोना से होने वाले मौते के आंकड़े को कम किया जा सके।
आप कार्यकर्ता पीताम्बर नाग ने कहा आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव पंहुचकर व अन्य जगहों पर शिविर लगाकर लोगो के ऑक्सिजन माप कर उनको सहयोग करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चन्द्रभान पीताम्बर नाग, उदय सिन्हा, गोवर्धन पटेल, कमलेश पोयाम, जयनारायण, देवेंद्र नाथ सेठिया, कुरसो महावीर, कृष्ण सिदार एवं जीतु साहू सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/74949