मुझे बनाया जाये अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष-बी डी कुरैशी

रखा जाये कार्यकर्ताओं और अलपसंख्यकों की भावनाओं का ख्याल
भिलाई। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से भले ही दबंग नेता बी डी कुरैशी पराजित हो गये हैं लेकिन उनकी छवि प्रदेश में कांगे्रस के कद्दावर नेताओं में शुमार है, वे लोगों का काम नही होने वाला कार्य भी करवाने में सक्षम है। पूर्व राज्य मंत्री एवं हज कमेटी के अध्यक्ष बी डी कुरैशी के निवास स्थान 32 बंगले में उनसे मिलने बड़ी सख्या में उनके समर्थक व लोग जुटे रहे। वहीं कांग्रेस के जय शर्मा, समयलाल साहू, हीरालाल सुल्तानपुरी, वेंकट रमन सहित अन्य कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में श्री कुरैशी से मिले। इस दौरान बदरूद्दीन कुरैशी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भले मैँ चुनाव हार गया लेकिन सबसे बडी खुशी है कि हम लोगों की मेहनत लाई और दुर्ग में छ: में से पांच सीटे कांग्रेस की झोली में आ गई। जनता ने हम लोगों को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाकर उनकी सेवा का अवसर दिया है। हमें यह नही सोचना चाहिए कि हम चुनाव हारे या जीते हमें निरंतर आम जनता के बीच रहना है और उनके सुख दुख में शामिल होना है और उनकी समसओं को लेकर मुखर रहते हुए उसका निराकरण करवाना है। अब कांग्रेस की सरकार यहां बन रही है। आप लोगों की मांग पर अपनी सरकार से व संगठन से मांग किया जायेगा कि मुझे अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया जाये ताकि आप सबका सम्मान हो सके और प्रदेश की आम जनता के साथ साथ अल्पसंख्यक हित का कार्य कर सरकार के कार्य में सहयोग दे सके और अल्पसंख्यकों की समस्याओं का भी निराकरण कर सके।