छत्तीसगढ़

रोजगार सहायक की होगी सेवा समाप्त मौहादिह पंचायत सचिव निलंबित

रोजगार सहायक की होगी सेवा समाप्त मौहादिह पंचायत सचिव निलंबित
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
ग्राम पंचायत मौहा डीह मैं बढ़ रहे नए ग्राम पंचायत भवन निर्माण को लेकर मौके पर लापरवाही बरतने का कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने और निर्माण कार्य में रूचि नहीं लेने पर माैहा डीह पंचायत सचिव शंकर लाल यादव को निलंबित कर दिया साथ ही तकनीकी सहायक प्रदीप मिश्रा एवं प्रभारी रोजगार सहायक रोशनी दिवाकर की सेवा समाप्ति के निर्देश मौके पर दिए गए। जिला पंचायत के सीईओ तीर्थराज अग्रवाल ने बम्हनी डीह जनपद पंचायत में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं 14 वें वित्त के संयुक्त अभिसरण से ग्राम पंचायत मौहड़ीह सोनिया पाठ भवरमाल भगोडिह में नवीन पंचायत भवन निर्माण किया जा रहा है जिला पंचायत सीईओ ने मोहा डीह पहुंच कर नवीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया नवीन पंचायत भवन का निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण होना था लेकिन मौके पर भवन के कॉलम का भराव नहीं होने अपने पद कर्तव्य का निर्वहन नहीं करने पर संबंधित तकनीकी सहायक सचिव रोजगार सहायक को फटकार लगाई उन्होंने मौके पर ही मौहड़िह सच्ची को निलंबित करने के निर्देश दिए इस दौरान सचिव का मुख्यालय जनपद पंचायत बम्हनीडीह निर्धारित किया साथ ही तकनीकी सहायक एवं रोजगार सहायक को सेवा समाप्ति करते हो 1 माह पूर्व सूचना देने कहा।
26 पंचायत भवन का काम 15 तक करना है पूरा।

Related Articles

Back to top button