सीएम बघेल के बयान पर पूर्व मंत्री चंद्राकर का पलटवार
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- भाजपा नेता व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस का मतलब दिल्ली में भले ही मां,बेटा, बेटी और जमाई है… भाजपा में ऐसा नहींहोता।
वे सीएम के मंगलवार को दिए गए उसबयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंनेकहा था कि उस वक्त रमन सिंह के लिएछत्तीसगढ़ का मतलब “बेटी, जमाई, समधीऔर ससुराल था। चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेसपार्टी परिवारवाद का बात न करे।
भाजपा कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहाकि कांग्रेस आयुष्मान योजना को प्रदेश मेंबंद कर रही है। इस योजना से 10 करोड़परिवार को लाभ मिलना था, इसेक्रियान्वयन न कर छत्तीसगढ़ की करोड़ोंजनता के हेल्थ से खिलवाड़ कर रही है।देशभर के स्वास्थ्य के लिए जनता कीसुविधा के लिए था आयुष्मान योजना है, जिसे अनावश्यक कारण बता बंद किया जारहा है।
कांग्रेस प्रदेश में शराब पर उसकी कीमत सेभी ज्यादा रुपए लेकर अवैध वसूली कर रहीहै। ये लोग महिलाओं की भावनाओं सेखिलवाड़ कर सत्ता में आए हैं। चंद्राकर नेकहा कि गरीबों को लेकर कांग्रेस की सच्चाईजनता जानती है। राहुल गांधी 72 हजार कासपना दिखा कर भरम फैला रहे हैं। कांग्रेसअपना अस्तित्व बचने के लिए इस प्रकार कीबात कर रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117