खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
अहिवारा में बन रहा गुणवत्ता विहीन टेैँक
नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल की रिपोर्ट
पार्षद और ठेकेदार बता रहे उसे गुणवत्तायुक्त
भिलाई। नगर पालिका अहिवारा वार्ड क्रमांक 4 में नवनिर्मित गोबर रखने का टैंक के ईंट जुड़ाई में दिख रहा है गुणवत्ता विहीन। कार्य मौके पर मौजूद बीजेपी के पार्षद शिबू अग्रवाल से पूछा गया कि यह जुड़ाई ठीक से क्यों नहीं हो पा रही है तो उन्होंने कहा जुड़ाई अच्छी हो रही है साथ में वह ठेकेदार भी है अगर जुड़ाई अच्छी नहीं होगी तो दीवार मजबूत कैसा होगा और उसके बाद इंजीनियर से भी पूछा गया। उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिए। ऐसी गुणवत्ता विहीन कार्य नगर पालिका द्वारा में देखी जा रही है आखिर इस कार्य जो गुणवत्ता विहीन हो रहे हैं ऐसे कार्यों पर जांच होनी चाहिए।