राजधानी बस में महिला यात्री से दुर्व्यवहार, सीट न होने पर आधी रात को केसकाल घाट पर अकेला छोड़ा

केशकाल । बस वालों की मनमानी व यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है महिला यात्री को बस में पहले बिठा लेते हैं फिर सीट नहीं है बोलकर सुनसान रात्रि 12 बजे अकेली लड़कीं को केशकाल घाट में छोड़ देते है ।
पूरा मामला केशकाल थाना क्षेत्र के विश्रामपुरी चौक का मामला है कोरगांव निवासी प्यारे लाल नाग ने बताया कि 25 मार्च दिन सोमवार की रात्रि 11:00 बजे बिलासपुर जाने के लिए चौक में खड़े थे तभी 11: 35 मिनट में बिलासपुर के लिए राजधानी बस चौक में रुका , लड़कीं के पिता ने जब बस वालो को सीट के बारे में पूछा गया तो बस कंडेक्टर व ड्राइवर ने सीट होने की बाद कही तब बेटी बस में चढ़ गयी और मैं अपने घर कोरगांव के लिए निकल गया । तभी रात्रि लगभग 12 बजे फिर मेरे बेटी का कॉल आया तो बताई कि बस वालो ने केशकाल घाट के चौथे मोड़ में ही उतार दिया ।
जैसे ही केशकाल घाट के पास प्यारेलाल नाग पहुचा तो उसकी बेटी डरी हुई थी और बहुत रो रही थी पिता ने अपनी बेटी से बस से उतरने का कारण पूछा तो बताया कि बस में सीट नही होने के कारण मुझे घाट में ही उतर दिया मेरे व्दारा विरोध करने पर बस वाले माकड़ी तक ले जाने की जिद व पैसा नही लेने का बात कहने लगे । इस बात से नाराज हो गयी और मैं बस वालो को वापस चौक में छोड़ने या पिता के आने तक साथ रहने के लिए बस वालो से निवेदन किया लेकिन वे सुनसान रात्रि में केशकाल घाट में ही छोड़ कर चले गए ।
अक्सर बस वाले इस प्रकार का दुर्व्यवहार व अमानवीयकृत यात्रियों के साथ करते रहते लेकिन अब तक शासन-प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के द्वारा ठोस कदम नहीं उठाया गया । जिससे बस वालों का मनोबल दिना दिन भर दे जा रहा है । लोगों में बस यह प्रश्न है कि यदि बस में सीट नहीं था तो उस अकेली लड़की को क्यों बिठाया गया…? केशकाल घाट की सुनसान इलाका में अकेली लड़की को क्यों छोड़ दिया गया….? एक ओर शासन प्रशासन महिलाओं को आरक्षण देने व सीखने पहली प्राथमिकता देने की बात कहती है तो वहीं बस वाले अपनी मनमानी करते हुए यात्रियों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार करते रहते हैं ।
इस घटना के बाद किसी अन्य यात्रियों के साथ ऐसा ना हो सोच कर उस पिता ने केशकाल ने थाने में लिखित शिकायत किया कि बस वाले के द्वारा इस प्रकार किसी भी यात्री के साथ अमानवीय व्यवहार ना करें।
थाना प्रभारी भीमसेन यादव – हमें आवेदन प्राप्त हुआ है उक्त बस की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008