छत्तीसगढ़

तेदूमूडा प्राथमिक स्कूल से समुदलई मार्ग में अज्ञात़ द्वारा किया गड्ढा दुर्घटना की संभावना

तेदूमूडा प्राथमिक स्कूल से समुदलई मार्ग में अज्ञात़ द्वारा किया गड्ढा दुर्घटना की संभावना

एक तरफ जहां पूरा भारतवर्ष कोराना की लड़ाई लड़ रहा है वही मरवाही विधानसभा के ग्राम तेदूमूडा गांव के प्राथमिक स्कूल से समुदलई पहुंच मार्ग में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गड्ढा कर दिया गया है, जिससे आने जाने वाले राहगीरों के लिए दुर्घटना की स्थिति बन गई है, हर कोई आने जाने वाले राहगीर गड्ढे को अचंभित नजरों से देख रहे है, और यही सवाल कर रहे हैं, कि बीच रास्ते पर ऐसे गड्ढे खोदने की क्या मंशा थी,

छत्तीसगढ़ प्रशासन के द्वारा समय रहते इस समस्या की सुधि लेते हुए गड्ढे के ऊपर मिट्टी नहीं डाला गया तो आने जाने वाले राहगीरों के लिए दुर्घटनाओं से आहत होने की संभावना बनी रहेगी, अब देखना यह होगा जनमानस की सुरक्षा का ध्यान देते हुए छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मरवाही विधानसभा के ग्राम तेदुमूडा के गड्ढे के लिए आगे क्या कार्रवाई होती है

Related Articles

Back to top button