लाख पालन का कलेक्टर एवं वनमण्डलाधिकारी ने किया निरीक्षण
लाख पालन का कलेक्टर एवं वनमण्डलाधिकारी ने किया निरीक्षण
कांकेर भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम हाटकर्रा में महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सेमियलता के पौधों में लाख पालन किया जा रहा है, कलेक्टर के.एल. चौहान और वनमण्डलाधिकारी अरविंद पी.एम. तथा वनमण्डलाधिकारी पूर्व भानुप्रतापपुर मनीष कष्यप द्वारा लाख पालन कार्य का निरीक्षण किया गया एवं स्व-सहायता समूह के सदस्यों को लाख पालन का कार्य बेहतर ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कलेक्टर चौहान द्वारा आज तरांदुल के हाई स्कूल एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। हाई स्कूल का निर्माण पोटा केबिन के तर्ज पर किया गया है, जिसका पोताई करने तथा हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में एक टायलेट और डिलवरी रूम का निर्माण करने के लिए निर्देषित किया गया। उनके द्वारा तरांदुल स्थित वन विभग के विश्राम गृह का भी निरीक्षण किया गया, वर्तमान में यह भवन जर्जर हालत में है, जिसके मरम्मत कराने का सुझाव वनमण्डाधिकारी को दिया गया। निरीक्षण के दौरान भानुप्रतापपुर के एसडीएम प्रेमलता मण्डावी तथा कोरर के नायब तहसीलदार अरूणिमा एस.कुमार टोप्पो भी मौजूद थे।