मोर जमीन मोर मकान योजना के आवासों का आयुक्त ने किया निरीक्षण

कहा तय समय में किश्त का भुगतान न होने पर सीधा शिकायत करें हितग्राहियों
दुर्ग। निगम आयुक्त सुनील अग्रहरि ने आज कचहरी वार्ड और गंजपारा वार्ड पहुॅच कर प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर जमीन मोर मकान योजना में मकान बनवाने वाले लगभग आठ हितग्राहियों से समक्ष मुलाकात किये। आवास निर्माण पूर्ण होने की तिथि तथा निर्माणाधीन आवासों में कार्य प्रांरभ करने की तिथि की जानकारी ली। पूर्ण हुये आवासों में योजना का मोनो और हितग्राहियों के नाम की जांच किये। इसके अलावा आवास में सेप्टिक टैंक व उसका आउटलेट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल ए0के0 दत्ता, सूडा इंजीनियर अभिषेक मिश्रा, एवं नियुक्त कन्सलटेंट नमन भट्ट व कांसलीवाल के इंजीनियर व अन्य उपस्थित थे।
निगम आयुक्त ने कचहरी वार्ड में डाटा सेंटर कार्यालय के पीछे बस्ती और गंजपारा जीवन प्लाजा के पीछे स्थित बस्ती के जमुना देवांगन, कमला यादव, उमा बाई सोनकर, रमेश कुमानर गोखले, केशर बाई साहू, माया बाई यादव, शांति बाई जोगी, सवाना ठाकुर से मौके पर जाकर समक्ष मुलाकात किये। उन्होंने हितग्राहियों के आवासों में निर्माण की स्थिति और सेप्टिंक टैंक उसका आउटलेट तथा आवास की गुणवत्ता की अवलोकन किये। उन्होंने निर्माणाधीन आवासों के ले-आउट से लेकर निर्माण तक यहॉ की मॉनिटरिंग करने की जानकारी ली। हितग्राहियों ने मॉनिटरिंग करने वालों की कोई जानकारी नहीं बतायी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा सभी अधिकृत इंजीनियर इस बात का ध्यान रखें योजना के कार्यो को कोई लापरवाही न करें, परस्पर निर्माण कार्यो को मॉनिटरिंग करें, किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर शासन को अवगत कराया जाएगा तथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कार्यपालन अभियंता व नोडल अधिकारी ए0के0 दत्ता और सूडा इंजीनियर श्री अभिषेक मिश्रा को निर्देशित कर कहा आवास निर्माण कार्य मेंं किसी प्रकार की कोई लापरवाही न हो, हितग्राही किस ठेकेदार से कार्य करा रहे हैं उसका नाम, पता, मोबाईल नंबर की जानकारी रखें, उनसे मिल कर कार्य की प्रगति का जायजा लेवें और मुझे अवगत करायें।
आवास योजना के संबंध में शिकायत निगम के डाटा सेंटर में दे
निगम आयुक्त श्री अग्रहरि ने निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में किसी भी प्रकार की शिकायत और समस्या तथा बैंक खाते में राशि समय पर नहीं पहुॅचने के संबंध में निगम के डाटा सेंटर कार्यालय में सूचना शिकायत जमा कर सकते हैं। निगम आयुक्त द्वारा अभिषेक मिश्रा को इसके लिए अधिकृत किया गया है।