कल से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
मुख्य कार्यपालन अधिकारी रथ करेंगे आयोजन का शुभारंभ
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित 42 वे छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव का बहुप्रतिष्ठित लोक रंगी आयोजन सिविक सेंटर स्थित ओपन एयर थियेटर में 29 मार्च से 31 मार्च तक रात्रि 8 बजे से किया जा रहा है।
इस वर्ष लोककला महोत्सव की औपचारिक शुरूआत 26 मार्च को संयंत्र की हिर्री खदान में आयोजित कार्यक्रम में हुई। इस कार्यक्रम में विभिन्न लोकरंगी कार्यक्रमो का मंचन हुआ। जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।
आज से 41 वर्ष पूर्व जब इस महोत्सव की शुरुआत हुई उस समय आज के चर्चित लोकप्रिय सम्मानित कलाकार कला दल, मंचीय साधना के प्रारंभिक दौर में थे, इस मंच ने न केवल उन्हें समुचित स्थान एवं सम्मान दिया वरन कला दलों और कलाकारों को नई ऊंचाइयों को स्पर्श करने के लिए सतत प्रेरित भी किया।
हमारा इस्पाती परिवार, मंचीय कलागत उचाईयों को छूने के लिए सदैव कला साधकों का सम्मान करता आ रहा है …और सदैव करता रहेगा, और लोकोत्सव का जनक छत्तीसगढ़ लोक कला महोत्सव कला जगत के उन्मुक्त गगन में सदैव इंद्रधनुष की तरह जगमगाता रहेगा।