छत्तीसगढ़

हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद में चलाया गया पालक संपर्क अभियान

हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद में चलाया गया पालक संपर्क अभियान
कांकेर- पढ़ाई तुंहर द्वार योजना को सफल बनाने के लिए शा.उ.मा.वि. पटौद में प्राचार्य श्रीमती उर्मिला गायकवाड़ के दिशा निर्देश एवं मागदर्शन से शिक्षिका पुष्पांजलि ठाकुर, कृष्णा करायत, रेखा मानिकपुरी, टिकेश साहू और गौरव मिरानी के द्वारा विगत कई दिनो से ग्राम पटौद, बेवरती, अंजनी, पुसावण्ड, पुसवाड़ा कोदाभाट और दसपुर में 9वी से 12वी तक के विद्यार्थियों के लिए पालक संपर्क अभियान चलाया गया । शिक्षको द्वारा पालको और विद्यार्थियों से भेंट करके समस्या और समाधान ढूढ़ने का प्रयास किया गया । जिन्हे एप ऑपरेट करने में समस्या थी उनके मोबाईल में एप डाउनलोड कर जुड़ने की प्रक्रिया बताई गयी । जिन बच्चों के पास मोबाईल नही है, उन्हे पास में रहने वाले विद्यार्थी के साथ मिलकर पढ़ने के लिए ग्रुप बनाया गया । माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा भेजे गये मूल्यांकन संबंधी निर्देश की जानकारी दी गयी और आनलाइन कक्षा तथा आनलाइन टेस्ट में उपस्थित होने प्रेरित किया गया ।
वर्तमान में कोविड-19 की समस्या के कारण प्राचार्य द्वारा आनलाइन क्लास में बच्चों की उपस्थिति का लक्ष्य शत् प्रतिशत रखा गया है । इसके लिए प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षको के आनलाइन ग्रुप में जुड़कर विद्यार्थियों को दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन किया जाता है । शिक्षको द्वारा समय-समय पर संपर्क अभियान चलाने का सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुआ । विद्यार्थियों की उपस्थिति संख्या आनलाइन क्लास में बढने लगी ।
शिक्षिका पुष्पांजलि ठाकुर द्वारा लगातार पालको और विद्यार्थियों से संपर्क बनाने से अपनी ग्यारहवी भौतिकी कक्षा की उपस्थिति शत् प्रतिशत प्राप्त हुआ । ग्यारहवी विज्ञान संकाय की छात्राएं अकांक्षा साहू, अराधना कुलदीप, लीसा साहू, खुश्बू साहू और ममता मरकाम ने अपनी उपस्थिति प्रवेश तिथि से लेकर अब तक शत् प्रतिशत दर्ज करायी ।

Related Articles

Back to top button