छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा नेता के पुत्र पर जानलेवा हमला, भाजपाई मिले एसपी से

पुलिस ने पकड़ा दो आरोपी को, एक युवक फरार

दुर्ग। भाजपा नेता गणेश निर्मलकर के पुत्र वेदांत निर्मलकर पर मालवीय नगर चौक में हुए जानलेवा हमला व लूटपाट की वारदात के विरोध में भाजपा कार्यकत्र्ताओं व निर्मलकर समाज के लोगों ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक प्रखर पांडेय से मुलाकात कर मामले में न्याय की गुहार लगाई गई। वारदात से दहशतजदा पिता गणेश निर्मलकर ने एसपी को बताया कि उनके पुत्र वेदांत पर कार सवार तीन युवकों द्वारा जानलेवा हमला कर दिया।  पद्मनाभपुर पुलिस चौकी ने गुण्डागर्दी करने वाले युवकों पर मामूली धारा 294,337 व 323 के तहत जुर्म दर्ज कर पुलिस ने अपने दायित्वों से इतिश्री कर लिया है, जबकि यह वारदात धारा 307, 392,338 व 34 की श्रेणी में आता है। जिसकी पुष्टि के लिए मालवीय नगर चौक व वायशेप ओव्हरब्रिज से लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जा सकती है। पिता ने कार सवार हमलावर युवकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही पर जोर दिया है। एसपी प्रखर पांडेय द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को मामले की जांच के लिए निर्देशित किया गया। भाजपा नेता एवं कसारीडीह कन्हैयापुरी निवासी गणेश निर्मलकर द्वारा एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मेरे पुत्र वेदांत निर्मलकर 32 वर्ष पर 21 मार्च की रात्रि मालवीय नगर चौक में वायशेप ओव्हरब्रिज में कार सवार तीन युवकों ने साइड देने की बात पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें वेदांत का पैर फैक्चर हो गया और शरीर के कई हिस्से में चोंटे आई है। वेदांत का भिलाई स्थित सुराज नर्सिग होम में इलाज चल रहा है।

दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एक फरार

पद्मनाभपुर पुलिस ने मामले में दो युवको को पकड़ा भी है और एक युवक अभी भी फरार है। मारपीट करने वाले युवक एमबीबीएस थर्ड सेमेस्टर का छात्र बताया गया है। उसके पिता निजी चिकित्सक है। दुर्ग-भिलाई में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ते जा रही है। छोटी-छोटी बात पर लोग हत्या व मारपीट जैसे संगीन अपराध को अंजाम दे रहे है।

Related Articles

Back to top button