छत्तीसगढ़

प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण

प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण

प्रभारी सचिव और कलेक्टर ने किया मोहल्ला क्लास का निरीक्षण

कांकेर जिले के प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन और कलेक्टर के.एल.चौहान ने आज गिरदावरी कार्य के निरीक्षण के दौरान
“पढ़ई तुंहर द्वार ‘” कार्यक्रम के तहत ‌मुहल्ला क्लास का भी निरीक्षण किया गया । उनके द्वारा चारामा तहसील के ग्राम कांटा गांव के बरपारा में प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक अमृत लाल बघेल एवं सहायक शिक्षक उगेश कुमार रजक द्वारा भोलाराम गांयता के घर के बरामदा में लिये जा रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों से पहाड़ा पूछा गया और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गये , जिसका बच्चों ने बहुत अच्छा ज़वाब दिया। कुमारी सुस्मिता दर्रो ने 13 एवं 17 का पहाड़ा पढ़ कर सुनाया और करण कुमार दुग्गा ने मास्क लगाने का कारण एवं नोवल कोरोना के बारे में बताया । सही जवाब से खुश ‌होकर अधिकारियों ने ‌बच्चों को उपहार में पेन भेंट किया।

Related Articles

Back to top button