भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर के ठेका श्रमिकों की न्युक्ति को लेकर एटक सचिव कामरेड मनोज बंजारे द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
संवाददाता – जीवन यादव
कवर्धा। राम्हेपुर।(सबका संदेश) भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर के ठेका श्रमिकों की न्युक्ति को लेकर एटक सचिव कामरेड मनोज बंजारे द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
कवर्धा।01.09.20। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में लगातार ठेका श्रमिकों के द्वारा कई बार न्युक्ति को लेकर मांग करते आ रहे है,लेकिन अभी तक न्युक्ति नहीं किया गया है।जिसको लेकर CPI जिला सचिव सुजीत गुप्ता एवं एटक सचिव मनोज बंजारे ने कारखाने की ठेका श्रमिकों की न्युक्ति मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।
एटक सचिव मनोज बंजारे ने बताया कि श्री रघुराज सिंह ठाकुर जी की अध्यक्षता एवं जिले के 9 जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की उपस्थित में 2 सूत्री मांग नियमितीकरण एवं न्युक्ति को लेकर बोर्ड मीटिंग में मौखिक और लिखित रूप में निर्णय लिया गया था, दो सूत्री मांगो में से केवल एक सूत्री मांग को पूरा कर नियमितीकरण कर दिया गया था,परंतु ठेका श्रमिकों की नियुक्ति को अमल नहीं किया गया है।
कारखाने के प्रबंध संचालक के द्वारा कारखाने की समस्त श्रमिकों को बंधुआ मजदूरों की तरह काम करवा कर उनका शोषण किया जा रहा है।
एटक सचिव ने यह भी बताया कि भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना राम्हेपुर के प्रबंध संचालक एवं उनके विभागीय अधिकारियों द्वारा ईमानदारीपूर्वक कार्य नहीं करने की वजह से जर्जर स्थिति हो गई है। इसके लिए स्वतंत्र जांच समिति गठित कर जांच करवाने की मांग किया गया है ।साथ साथ वर्ष 2015 से वर्तमान समय तक कारखाना प्रति वर्ष घाटे में क्यों जा रही हैं,जबकि 2003-04 से लेकर 2014तक कारखाना को किसी भी प्रकार की हानी नहीं हुई है। भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाने की रिकवरी प्रति वर्ष कम होती है ,जबकि सरदार वल्लभ भाई पटेल कारखाना पंडरिया की रिकवरी भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना से ज्यादा होती है। समस्त शिकायतो एवं न्युक्ति की मांगो को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट जिला सचिव कामरेड सुजीत गुप्ता , जिला सह सचिव कामरेड महेश कुमार ,एटक सचिव कामरेड मनोज बंजारे ,कामरेड सैलेंद्र गुप्ता, आदिवासी जिला सचिव कामरेड नोहर धुर्वे ,कामरेड मालिक राम ,कामरेड रोहित कुमार,कामरेड ईश्वरी दिवाकर,कामरेड कन्हैया,कामरेड रा,कामरेड खानदास ,कामरेड पुरषोत्तम,कामरेड संतान ,कामरेड दीपचंद,कामरेड खेमचंद ,कामरेड देवेंद्र,कामरेड प्रेम ,कामरेड जलेश आदि ने कारखाने में स्वतंत्र समिति गठित कर जांच करवाने और दोषी अधिकारियों पर उचित कार्रवाही की मांग करते कलेक्टर को ज्ञापन सौंप गया।