कोंडागांव। आम आदमी पार्टी जिला कोंडागांव के द्वारा ग्रामीणों के जल, जंगल, जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर वन विभाग की अनदेखी के विरुद क्लेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे यह उल्लेख है कि ग्राम फुका गिरोला, छोटे सलना से सटे जंगल पर लगातार बाहरी लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने वन विभाग से लगातार लिखित रूप में की है, जिसके बाद बाद भी अवैध कटाई पर लगाम लगाने में वन विभाग नाकाम साबित हो रहा है। बल्कि जो ग्रामीण जंगल की रक्षा कर रहे है उन्ही को विभाग के द्वारा पिछले 4 महीने से पेशी का नोटिस भेजा जा रहा है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव चंद्रभान श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण क्लेक्टर से मिलकर ज्ञापन देने पहुंचे थे।
इस आक्रोश पर्दशन में प्रदेश के संयोजक आशुतोष पांडे ने कहा कि यह प्रसाशनिक अत्याचार है जिसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नही करेगा। यदि इस पर कार्यवाही नही होती है तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पीताम्बर नाग, विजय सोंपीपरे, ग्रामीण अध्य्क्ष संग्राम मरकाम, महेशलाल, सकृराम, सुकुराम, अमरु राम मरकाम एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/74424
http://sabkasandesh.com/archives/74437
http://sabkasandesh.com/archives/74003