kondagaon: वन अधिकार पट्टा भूमि में पौधारोपण कर बेदखल करने के मामले की शिकायत विधायक से
कोंडागांव। कोंडागांव जिले के विधानसभा केशकाल अंतर्गत मामला वन परिक्षेत्र बडेडोंगर के उपवन परिक्षेत्र देवगांव का है जहाँ के करीब 15 ग्रामीणों को कलेक्टर कोण्डागांव के माध्यम से वन अधिकार पट्टा प्राप्त हुआ था। पिडित ग्रामवासियों के वन अधिकार पट्टा प्राप्त होने के बाद भी बडेडोंगर वनपरिक्षेत्र अंतर्गत देवगांव के डिप्टीरेंजर व वन कर्मचारियों द्वारा पट्टा प्राप्त वन भूमि में पुनः पौधा लगाकर उन्हे अपने भूमि से बेदखल करने का प्रयास किया जा रहा है। पट्टा प्राप्त पीड़ित वनवासियों द्वारा इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर कोण्डागांव एवं वनमंडलाधिकारी वनमंडल केशकाल को की गई है। जिसके बाद भी पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने पर दिनांक 01/09/2020 को पीड़ित वनवासि ग्रामीणों द्वारा उपरोक्त मामले को संतराम नेताम विधायक केशकाल से भेंट करते हुए जल्द न्याय दिलाने की मांग किया गया है।
http://sabkasandesh.com/archives/74422
http://sabkasandesh.com/archives/74428
http://sabkasandesh.com/archives/74003
http://sabkasandesh.com/archives/74437