मॉलश्री, टर्मिनिलिया, बोगनवेलिया से सज रहा है दुर्ग शहर
महापौर के निर्देश पर डिवाईडरों में लगाया जा रहा है पौधा
दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देशानुसार शहर के मुख्य मार्ग में स्थित डिवाईडरों में शो दार पौधे लगाकर सजाया जा रहा है। उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह के नेतृत्व में डिवाईडरों में नियमिति रुप से खाद, पानी डालकर व्यवस्थित किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महापौर धीरज बाकलीवार के निर्देशानुसार पर्यावरण प्रभारी श्रीमती सत्यवती वर्मा द्वारा शहर के मुख्य मार्ग के डिवाईडरों में पोधा लगाकर शहर को सजाया जा रहा है। इस संबंध में महापौर ने बताया जी0ई0 रोड में 11 वीं बटालियन से लेकर मालवीय नगर चैाक, बस स्टैण्ड, पटेल चौक होते हुये पुलगांव मिनी माता चौक, इंदिरा मार्केट स्टेशन रोड में संतराबाड़ी उजाला भवन के सामने से ग्रीन चौक तक पौधा लगाने निर्देशित किया गया है। इसके अंतर्गत मुख्य मार्ग में मॉलश्री (बकूल), टर्मिनिलिया, बोगनवेलिया, चम्पा, और कनेर आदि के पौधा लगाया जा रहा है। उन्होनें बताया डिवाईडरों के जिन स्थानों पर पहले से पौधे लगे थे वहॉ पौधा बड़ा हो गया है एैसे पौधों को बांस की लकड़ी का सहारा देकर व्यवस्थित किया जा रहा है ताकि पौधा अगल-बगल न झुके और सुन्दर भी दिखायी देवें। उन्होनें बताया उजाला भवन के सामने से ग्रीन चैक तकम केवल चम्पा और बोगनवेलिया पौधा ही लगाया जा रहा है। डिवाईडरों के इन पौधों में निगम द्वारा नियमित रुप से पानी और खाद की आपूर्ति की जा रही है