विश्व रंगमंच दिवस पर नशा मुक्ति लघु नाटक का मंचन बच्चों ने निभाए रंगमंच के किरदार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में हुआ रंगमंच दिवस का आयोजन
कोंडागांव । जिले के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में बच्चों की कलात्मक प्रतिभा उभारने एवं रंगमंच कला को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आज विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर बच्चों ने शिक्षिका मधु तिवारी के निर्देशन में नशा मुक्ति पर आधारित लघु नाटक का मंचन किया एवं नशा मुक्ति का संदेश देते हुए तंबाकू, सिगरेट, गुटका, शराब से समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव का जीवंत प्रदर्शन किया। शिक्षिका मधु तिवारी ने विश्व रंगमंच दिवस की प्रासंगिता पर प्रकाश डालते हुए इसके इतिहास एवं भारत के प्रसिद्ध रंगकर्मी, नाट्य निर्देशक पदम विभूषण हबीब तनवीर की जीवनी और उनके प्रमुख कृतियां चरणदास चोर आगरा बाजार से बच्चों को अवगत कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था की शिक्षिका तारा भास्कर, दिनेश देवांगन का विशेष योगदान रहा ।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008