छत्तीसगढ़

पुस्तक वाचन कार्यक्रम में प्राथमिक एवं माध्यमिक के विद्यार्थी हुए शामिल

कोंडागांव। पुस्तक वाचन कार्यक्रम “पढ़ना एवं पढ़कर समझना” इस कथन को चरितार्थ करने एवं बच्चो में पठन कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से दिनांक 31/08/2020 को संकुल केंद्र बाखरा वि.ख. एवं जिला कोंडागांव संकुल में निर्मित PLC के द्वारा पुस्तक वाचन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें पांच प्राथमिक शाला एवं एक माध्यमिक शाला कुल छः विद्यालयों से कक्षा तीसरी से आठवीं प्रति कक्षा दो-दो विद्यार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में बच्चो को अलग अलग प्रकार की पठन सामग्री विषय आधारित पुस्तक, कहानी पुस्तक, कॉमिक्स, अख़बार आदि उपलब्ध कराकर पढ़ने को कहा गया। PLC सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम में कोविड-19 के शर्तों का पालन करते हुए सभी बच्चो के लिए मास्क एवं सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत राजागांव के बाज़ार शेड में किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छः शालाओं के शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम PLC प्रभारी मया राम सलामे एवं संकुल समन्वयक राजू राम दीवान के सहयोग से संपन्न हुआ।

http://sabkasandesh.com/archives/74228

http://sabkasandesh.com/archives/74003

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button