छत्तीसगढ़समाज/संस्कृति

मंत्री गुरूरूद्र कुमार ने किया ‘जोड़ा जैतखाम‘ का लोकार्पण,…. कहा परमपुज्य बाबा के संदेष सदैव रहेंगे प्रासंगिक

कोण्डागावं। दिनांक 31.08.2020 को मुख्यालय कोण्डागांव के अम्बेडकर वार्ड में नवनिर्मित जोडा़ जैतखाम का लोकार्पण श्री गुरूरूद्र कुमार मंत्री छत्तीसगढ़ शासन लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामोद्योग विभाग के द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि उक्त जोड़ा जैतखाम का निर्माण स्थानीय सतनामी समाज के सहयोग से निर्मित किया गया है। इसी प्रकार ऐसे ही जोड़ा जैतखाम गिरौदपुरी, भण्डारपुरी, खण्डवापुरी में भी स्थापित हैं। इस दौरान मंत्री सौगवां सतनामी समाज स्थापना एवं गुरूद्वारा धर्मसभा संसद सम्मेलन, आरती पूजा विधि विधान में भी शरीक हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सैकड़ों वर्ष पूर्व सतनाम पंथ के प्रथम प्रणेता परमपुज्य बाबा गुरू घासीदास जी ने इस संसार में सत्य अंहिसा और शांति का संदेश दिया था, जिसका अनुसरण विश्व में किया जा रहा है। अपने धर्म संदेश के द्वारा उन्होंने अनेक वर्ग, सम्प्रदाय, मानव समाज की एकता और भाईचारा पर विशेष जोर दिया। इस प्रकार उनके विचार युग युगान्तर तक सदैव प्रासंगिक रहेंगे। चूंकि छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के लोगों की बहुलता है, अतः समाज को एकजुट होना बहुत जरूरी है। चाहे धर्म की बात हो, चाहे समाज के विकास की बात हो केवल एकता के साथ एक मंच पर सभी को खड़े होने की जरूरत है।

इसके साथ ही उक्त सम्मेलन में सतनाम धर्म की ऐतिहासिकता, धार्मिक स्थलों में सामुदायिक सुविधाओं के विस्तार, संत संदेशों पर व्याख्यान, समाज के नीति-नियम, रीति-रिवाज, संस्कृति व संस्कार की एकरूपता, सुरक्षा एवं चेतना हेतु सुझाव, समाज की वर्तमान दशा और दिशा पर विशेष विवेचना सम्पन्न हुई। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर जगत गुरूरूद्र कुमार का स्थानीय सतनामी समाज प्रमुख एवं वरिष्ठ सदस्य एवं महिलाओं द्वारा आत्मीयता पूर्ण भावभीना स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान युवाओं ने बाईक रैली, विभिन्न कला विधाओं एवं पंथी नृत्य-गीत का भी प्रदर्शन मुख्य अतिथि के समक्ष किया। इस मौके पर प्रधान संयोजक सौगवां सतनामी समाज स्थापना लखमू राम टण्डन, गुरू प्रवक्ता डाॅ एमके कौशल, प्रदेश अध्यक्ष सतनामी समाज हेमन्त सौंग, मुख्य संयोजक रामप्रसाद कोसले, अमृतलाल मौर्य, विनोद कुमार भारती, दीपक मिरी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

http://sabkasandesh.com/archives/74003

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button