50 बॉटल अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार!
50 बॉटल अवैध शराब जप्त आरोपी गिरफ्तार!
पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम.आर.आहिरे द्वारा अवैध शराब बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं जिस के परिपालन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है, थाना पखांजूर क्षेत्र के ग्राम संगम में आरोपी विश्वजीत विश्वास के द्वारा फसीनो स्कूटी में रख कर ग्राम संगम में अवैध शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक कांकेर श्री एम आर आहिरे के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर श्री मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना पखांजूर पुलिस द्वारा रेड कार्रवाई किया गया आरोपी के कब्जे से 50 बॉटल में भरा हुआ कुल 9000 मिली लीटर एसी नीट अंग्रेजी शराब जप्त किया गया आरोपी के द्वारा शराब रखने एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन फसीनो स्कूटी भी जप्त किया गया आरोपी विश्वजीत विस्वास पिता विनय विश्वास उम्र 26 वर्ष निवासी संगम थाना पखांजूर के विरुद्ध थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 99/20 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम किया गया आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया।