राजीव सहगल ने संभाला बीएसपी के ईडी वक्र्स का कार्यभार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में सोमवार 31 अगस्त को राजीव सहगल ने संयंत्र के कार्यपालक निदेशक वक्र्स का कार्यभार स भाल लिया। इस अवसर पर संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन राकेश एवं कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस के दुबे ने सहगल का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। विदित हो कि इसके पूर्व सहगल, दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक वक्र्स के पद पर अपनी सेवाएँ प्रदान की।
उल्लेखनीय है कि श्री सहगल बीटेक मेटलर्जी में डिग्री हासिल करने के बाद 09 मार्च, 1985 में मैनेजमेंट ट्रेनीज़ टेक्नीकल के रूप में सेल से जुड़े। वे बीएसपी के कन्वर्टर शॉप में अपना कैरियर प्रारंभ करते हुए कन्वर्टर शॉप में ही उप महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नत हुए। 30 जून, 2016 को सेल प्रबंधन ने उन्हें बीएसपी के एसएमएस-2 में महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति प्रदान की। 31 दिस बर, 2018 को उन्हें बीएसपी में महाप्रबंधक प्रभारी (स्टील) बनाया गया। तत्पश्चात् अक्टूबर, 2019 में उन्हें पदोन्नत कर कार्यपालक निदेशक (वक्र्स) के रूप में दुर्गापुर स्टील प्लांट भेजा गया। विदित हो कि हाल ही में सेल प्रबंधन द्वारा श्री सहगल को दुर्गापुर इस्पात संयंत्र से भिलाई इस्पात संयंत्र में ईडी (वक्र्स) के रूप में स्थानांतरित किया गया है।