छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
आज अनंत चतुर्दशी पर मांस-मटन विक्रय की दुकानें रहेंगी बंद
दुर्ग! राज्य शासन के आदेशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित समस्त पशुवध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानें मंगलवार 1 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के उपलब्ध में बंद रखा जाएगा । उक्ताशय के आदेश शहर के समस्त पशुवध गृह एवं मांस मटन विक्रय की दुकानों को सूचना नोटिस जारी किया गया है । समस्त मांस-मटन व्यवसायियों से अपील वच अनुरोध है कि अपनी मांस-मटन की दुकानें बंद रखें।