छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
रिसाली निगम के दो कर्मचारी हुए रिटायर

अधिकारियों ने दी ससम्मान बिदाई
भिलाई। नगर पालिक निगम रिसाली स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वारियर्स वार्ड भृत्य शंकर लाल गजपाल व महिला सफाई मित्र पुलेश्वरी देशलहरे को सेवानिवृत्त के बाद सोमवार को बिदाई दी गई। नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता आर. के. साहू., अधिक्षक देवव्रत देवांगन व स्वास्थ्य विभाग प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा ने शाल ओढ़ाकर उपहार भेंट किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने दीर्घकालीन सेवा के लिए दोनों कर्मचारी को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की। बिदाई समारोह में राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, देवेन्द्र वर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी विनोद शुक्ला आदि उपस्थित थें।