भानुप्रतापपुर ,भानु प्रताप पुर ब्लाक के ग्राम भैंसा कन्हार में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम द्वारा प्रारंभ किए गए
भानुप्रतापपुर ,भानु प्रताप पुर ब्लाक के ग्राम भैंसा कन्हार में छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम द्वारा प्रारंभ किए गए लौह अयस्क खदान में कंपनी के वायदा अनुसार स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार, खदान प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं खदान में नौकरी ।खदान को छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार चलाने की मांग को लेकर शिवसेना द्वारा दिनांक 31 ,8, 2020 को अनुविभागीयअधिकारी राजस्व भानुप्रतापपुर के माध्यम से कलेक्टर कांकेर को ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी द्वारा कंपनी प्रारंभ करने के पूर्व क्षेत्र में किए गए जनसुनवाई में कंपनी ने स्थानीय जनता को रोजगार देने । स्थानीय बेरोजगारों को कंपनी में काम देने हेतु प्रशिक्षित करने हेतु क्षेत्र में आईटीआई की स्थापना करने।किसानों को मुआवजा देने ।क्षेत्र में विकास करने की बात कहते हुए वायदा किया था ।किंतु आज कंपनी खदान प्रारंभ कर दिया है और उसमें मात्र 61 लोगों को काम पर रखा गया है जबकि कंपनी ने यह कहा था कि खदान प्रारंभ होगा तो स्थानीय 1200बारह सौ लोगों को खदान में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा ।खदान प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा ।पर्यावरण संरक्षण किया जाएगा। किंतु कंपनी द्वारा खनन प्रारंभ करने के बाद भी आज क्षेत्र के बेरोजगार मारे मारे फिर रहे हैं शिवसेना सरकार से मांग करती है कि कंपनी अपने वायदा अनुसार क्षेत्र के 12 00बेरोजगारों को रोजगार दे । कंपनी स्थानीय बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देने क्षेत्र में आईटीआई स्थापित करें।कंपनी शासन के नियमानुसार चले एवं खदान प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं रोजगार देते हुए क्षेत्र के विकास में सहभागी बने अन्यथा शिवसेना द्वारा क्षेत्र के बेरोजगारों जनता को लेकर जन आंदोलन प्रारंभ किया। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से चंद्रमौली मिश्रा ,प्रवीण पांडे, खेमलाल महाला, धर्मेन्द्र यादव मुकेश बोगा ,माया दिन ,विमल चक्रधारी , सुखचंद कावड़े , अनस नरेटी ,राजु मरकाम , सहदेव ,आशा ,बैजनाथ दरपट्टी ,विनोद नरेटी एवं सैकड़ों की संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे। राजु मरकाम