छत्तीसगढ़

फिट इंडिया के अंतर्गत युवाओं ने किया योग, दौड़ एवं साईकल रैली

फिट इंडिया के अंतर्गत युवाओं ने किया योग, दौड़ एवं साईकल रैली

कवर्धा, 31 अगस्त 2020। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र के कुशल नेतृत्व में न्यू इंडिया फिट इंडिया रन फ़ॉर इंडिया कार्यक्रम के तहत युवा मंडल, युवती मंडल के द्वारा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों के पहल पर प्रतिदिन फिट इंडिया में अपने आप को फिट करने के लिए दौड़ योगाभ्यास एवं खेल का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक लोकेश देवांगन के अगुवाई में ग्राम बिरकोना में व्यायाम नागरिक सुरक्षा युवा मंडल, ग्राम खैरझिटी खुर्द पंचायत सोनपुरी में योग जय बजरंग युवा मंडल एंव कवर्धा के भोरमदेव युवा मंडल द्वारा साईकल रैली निकालकर सभी लोगो को फिट रहने का संदेश दिया गया। फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत नेहरू

युवा केंद्र कवर्धा के द्वारा कबीरधाम जिले के चारों विकास खंडों में युवाओं को दौड़ अभ्यास, योग कराया जा रहा है। कवर्धा ब्लॉक में कीर्ति साहू के द्वारा बहुत ही अच्छी पहल किया जा रहा है। इसी प्रकार सहसपुर लोहारा में ओंकार सिंह राजपूत, ओमप्रकाश मंडावी के द्वारा युवाओं को फिट इंडिया में दौड़ कराया जा रहा है। बोड़ला ब्लॉक में जैनू पटेल, भीषण के द्वारा युवाओं को दौड़ कराया जा रहा है और पंडरिया ब्लाक में नागेंद्र मोहल्ले, पुरुषोत्तम निर्मलकर के पहल पर फिट इंडिया में युवा युवतियों को फिट रखने के लिए दौड़ का व योगाभ्यास जैसे एक्टिविटी कराई जा रही है

Related Articles

Back to top button