छत्तीसगढ़

राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन आज से डिजिटल जन-आंदोलन के रूप में मनेगा पोषण माह

राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन आज से
डिजिटल जन-आंदोलन के रूप में मनेगा पोषण माह
 नारायणपुर, 31 अगस्त 2020 – जिले में पोषण अभियान के अंतर्गत 1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि इस साल कोविड-19 वैश्विक आपदा को देखते हुए राष्ट्रीय पोषण माह को डिजिटल जन-आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान कुपोषण के प्रति जन-जागरूकता के लिए सोशल प्लेटफार्म का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाएगा। 
  उल्लेखनीय है कि कुपोषण के स्तर में व्यापक कमी लाने के उद्देश्य से वर्ष 2018 से देशव्यापी पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। इस अभियान में व्यवहार परिवर्तन संप्रेषण को एक प्रमुख घटक के रूप में रखा गया है, समुदाय तक पहुंच बढ़ाने और व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जन-आंदोलन के रूप में हर साल राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है।

Related Articles

Back to top button